वाराणसीः एक तरफ स्नैचरों को पकड़ने का दावा तो दूसरी तरफ चेन स्नैचिंग, 10 घंटे में दो और वारदातें

वाराणसीः एक तरफ स्नैचरों को पकड़ने का दावा तो दूसरी तरफ चेन स्नैचिंग, 10 घंटे में दो और वारदातें









वाराणसी में चेन स्नैचरों के हौसले बुलंद हैं। एक तरफ पुलिस चेन स्नैचरों के मुखिया को गिरफ्तार करने का दावा किया तो दूसरी तरफ वारदातें भी जारी रहीं। दस घंटे में दो महिलाओं की चेन लूट ली गई। पहली बार बाइक के साथ ही कार से भी चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों घटनाएं उसी लंका और मंडुवाडीह थाना क्षेत्रों में हुईं, जहां लगातार वारदातें हो रही हैं।


पहले की तरह मंगलवार की सुबह मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में ही वारदात हुई। मंडुवाडीह स्टेशन के पास कार सवार बदमाशों ने महिला की चेन नोच ली। कटका मिर्जापुर निवासी पूनम सिंह अपने पति के साथ मुंबई के अस्पताल में भर्ती पिता को देखने गई थीं। मंगलवार सुबह ट्रेन से वह मंडुवाडीह स्टेशन पर उतरी।  हसनपुर में रहने वाली अपनी बहन के घर पैदल ही जा रही थीं। तभी एक कार उनके समीप आकर रुकी और उसमें बैठे एक युवक ने महिला से किसी का पता पूछा। जब तक महिला कुछ कहती कार सवार युवक ने महिला के गले से चेन छीनकर मंडुवाडीह की तरफ भाग निकले। इसके बाद महिला थाने गई और तहरीर दी। हैरानी की बात ये है कि यह घटना ऐसे समय हुई, जब मंडुवाडीह की पुलिस गश्त कर रही थी। इसके बाद भी बदमाश चेन झपटकर भाग गए। मंडुवाडीह में पिछले 15 दिनों में चेन स्नैचिंग की छह घटनाएं हो चुकी है। 


इस बीच दोपहर में पुलिस ने दो लोगों को मीडिया के सामने पेश करते हुए चेन स्नैचर गैंग का मुखिया और चेन खरीदने वाला सोनार बताया। इनके पास से तीन चेन, तीन बाइक, चार पहिया वाहन, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक सहित अन्य सामान बरामद करने का दावा किया गया। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से शामली के इस उचक्का गिरोह ने राजस्थान के भरतपुर एवं यूपी के आगरा, गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली, प्रयागराज में चेन स्नैचिंग की कई वारदात को अंजाम दिया है। बनारस में यह गिरोह सन-2018 से सक्रिय है। इधर बीच लंका एवं मंडुवाडीह थाना क्षेत्रों में गिरोह लगातार वारदात करता रहा है। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने गिरफ्तार किए गए गिरोह के मुखिया महेश पुत्र मदन सिंह और गौराकलां (चौबेपुर) के सोनार प्रेमचंद सेठ को मंगलवार को मीडिया के सामने पेश किया। महेश पश्चिमी यूपी के शामली जिले में दूधली का निवासी है। बताया कि गिरोह में शामली के ही चंदन सिंह, दीपक वर्मा, अजय सिंह, कुलदीप, गोविंद उर्फ सोनू समेत छह लोग शामिल हैं। 


पुलिस के दावे के कुछ घंटे बाद ही लंका में ही एक महिला के साथ फिर चेन स्नेचिंग हो गई। लंका के सुसुवाही स्थित मनोरथ पूरी कॉलोनी में मंगलवार रात करीब 9 बजे मनोरमा देवी पैदल जा रही थीं। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार दो बाइक सवार आए और महिला की चेन झपटकर भाग गए। शोर सुनकर जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश काफी दूर निकल गए थे। पुलिस मामले को दबाने का प्रयास करती रही। देर शाम तक लंका एसओ कहते रहे कि उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है।